रक्षाबंधन
देखो-देखो,
आया, त्यौहारों का त्यौहार,
आया भाई बहनों का प्यार।
आया, त्यौहारों का त्यौहार,
आया भाई बहनों का प्यार।
ये रेशम का धागा नहीं,
अटूट स्नेह और रक्षा का संगम है।
हम भाई बहन के बीच,
अटूट विश्वास का ये "प्रामाणिक बंधन" हैं।
सारे जग में सबसे प्यारा,
ये भाई बहन के रिश्ते का मीठापन है।
देखिये कैसे सावन के संग... खुशियों से भरा ये रक्षाबंधन..
अटूट स्नेह और रक्षा का संगम है।
हम भाई बहन के बीच,
अटूट विश्वास का ये "प्रामाणिक बंधन" हैं।
सारे जग में सबसे प्यारा,
ये भाई बहन के रिश्ते का मीठापन है।
देखिये कैसे सावन के संग... खुशियों से भरा ये रक्षाबंधन..
देखो-देखो,
आया त्यौहारों का त्यौहार,
आया भाई-बहनों का प्यार।
सावन भी क्या कमाल दिखाने आता हैं।
बारिश की बौछारों के साथ,
त्यौहार का भी अंबार साथ लाता है।
और फिर ये सावन का पावन पर्व,
"रक्षाबंधन" , भी लांघता हर दीवार हैं।
फिर राखी हो, सोने की या सूत की, होती तो है,
बारिश की बौछारों के साथ,
त्यौहार का भी अंबार साथ लाता है।
और फिर ये सावन का पावन पर्व,
"रक्षाबंधन" , भी लांघता हर दीवार हैं।
फिर राखी हो, सोने की या सूत की, होती तो है,
ये भाई बहन की निशानी प्यारे बंधन की ,
आओ-आओ देखो-देखो,
आया त्यौहारों का त्यौहार,
आया भाई बहनों का प्यार।
चंदन, रोली,हल्दी का थाल सजाया राखी पर,
आई आरती लेकर बहना , अपने भाई की राखी पर,
दीप जलाया , तिलक लगाया , राखी बांधी भाई की कलाई पर,
कर मीठा मुंह, दिया उपहार भाई ने बहना की राखी पर,
आओ-आओ देखो-देखो,
आया, त्यौहारों का त्यौहार,
आया, भाई-बहनों का प्यार।
सुरभि जैन
कंचन नगर कटंगी जबलपुर मध्यप्रदेश
कंचन नगर कटंगी जबलपुर मध्यप्रदेश
नोट :- अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो इसे शेयर करना ना भूलें और मुझसे जुड़ने के लिए आप हमारे Facebook page को like जरूर करें।आप हमसे Free Email Subscribe के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। अब आप instagram में भी follow कर सकते हैं ।
कविता पढ़ने के बाद अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करायें। नीचे कमेंट जरूर कीजिये, आपका विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
2 टिप्पणियाँ
Very nice 👍🙂
जवाब देंहटाएंNice👌
जवाब देंहटाएं