शिखा देवपुरा बाहेती जी, जो कि भीलवाड़ा (राजस्थान) से हैं जिनकी रचनाऐं जरूर आप सभी ध्यान से पढियेगा।
जागो महिलाओं..
अधिकारों की माँग करें....
बहुत सह लिया अब न सहेंगे,
मिलकर हम सिंहनाद करें....
जागो महिलाओं.....
परिणामों को हम हैं देख चुके....
पक्षपात और असमानता के,
दंशों को हम हैं झेल चुके...
आओ खुद को आबाद करें....
बहुत सह लिया अब न सहेंगे,
मिलकर हम सिंहनाद करें....
जागो महिलाओं.....
खुद को था हमने झौंक दिया....
समझौता कर जीने का,
कफ़न था हमने ओढ़ लिया....
आओ खुद को आज़ाद करें....
बहुत सह लिया अब न सहेंगे,
मिलकर हम सिंहनाद करें....
जागो महिलाओं.....
आगे को बढ़ते जाएँगे....
सफलता की हर सीढ़ी पर,
परचम अपना फहराएँगे....
स्वर्ण अक्षरों में अंकित हम,
आओ अब अपना नाम करें....
बहुत सह लिया अब न सहेंगे,
मिलकर हम सिंहनाद करें....
जागो महिलाओं.....
गर्व करो खुद के अतीत में नारीयों
नारी मन है एक,
पर तेरे रूप अनेक।
जब तेरी शक्ति पर उठे प्रश्न,
साधारण नारी बन आती धरा पर।।
जानकर भी सावित्री ने चुना वर,
छीन लाईं पति के प्राण,यमराज
से सौ पुत्रों का वरदान मांग कर।।
नही किया बर्दाश्त।
शिव की सती थी तुम,
हो गई हवन कुंड मे भस्म।।
पति संग गई वनवास।
दूभर कंटक पथ तयकर,
पूर्ण किया चौदह वर्ष का वनवास।।
थी रावण को भस्म।
पिता,पति का रखा मान,
पढ़ाया नारी धर्म का पाठ।।
लिया कठोर निर्णय उसी वक्त।
राजधर्म का पाठ पढ़ाकर,
किया वन की ओर गमन।।
आई सबके सम्मुख।
धरा मे समाकर सिया ने,
दिया सभी को उत्तर।।
जी सकती थी ऐश्वर्य जीवन।
आन-बान-शान की खातिर,पद्मावती ने
देह कर दिया अग्नि कुंड मे अर्पित।।
किया पुत्र बलिदान।
बचाया राजकुल दीपक,
जगाया नारी का स्वाभिमान।।
अपना सिर किया धड़ से अलग,
याद कराया पति को फर्ज।
देश की रक्षा सर्वप्रथम,
जब दस्यु ने किया आक्रमण।।
रानी निकली घोड़े पर होकर सवार।
पुत्र को पीठ पर लिया बांध,
गोरो को गाजर मूली सा डाला काट।।
बन जाती तुम देश की मिसाल।
हर क्षेत्र में खड़ी डटकर,
चाहे धरा हो या हो गगन।।
नोट :- अगर आपको यह कविता पसंद आयी है तो इसे शेयर करना ना भूलें और मुझसे जुड़ने के लिए आप मेरे Whatsup group में join हो और मेंरे Facebook page को like जरूर करें।आप हमसे Free Email Subscribe के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। अब आप instagram में भी follow कर सकते हैं ।
कविता पढ़ने के बाद अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करायें। नीचे कमेंट जरूर कीजिये, आपका विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
0 टिप्पणियाँ