अचानक से आज यूँ ही ख़्याल आया कि....
अख़बार पढ़ा तो प्राणायाम छूटा,
प्राणायाम किया तो अख़बार छूटा,
दोनों किये तो नाश्ता छूटा,
सब जल्दी जल्दी निबटाये
तो आनंद छूटा,
मतलब.....
जॉब देखो तो परिवार छूट जाता है,
और परिवार देखो तो जॉब छूट जाता है
और दोनों को छोड़ने की कल्पना मात्र से,
लगता है कि रूह छूटी,
कुछ ना कुछ छूटना तो लाजमी है
हेल्दी खाया तो स्वाद छूटा,
स्वाद का खाया तो हेल्थ छूटी,
दोनों किये तो.....
अब इस झंझट में कौन पड़े..!!
मुहब्बत की तो शादी टूटी,
शादी की तो मुहब्बत छूटी
दोनों किये तो वफ़ा छूटी,
अब इस पचड़े में कौन पड़े..!!
मतलब
कुछ ना कुछ छूटना तो लाज़मी है...!!!
औरों का सोचा तो मन का छूटा,
मन का लिखा तो तिस्लिम टूटा,
ख़ैर हमें क्या..
ख़ुश हुए तो हँसी छूटी,
दुःखी हुए तो रुलायी छूट गयी,
मतलब...
कुछ ना कुछ छूटना तो लाज़मी है...!!!
इस छूटने में ही तो पाने की ख़ुशी है,
जिसका कुछ नहीं छूटा,
वो इंसान नहीं मशीन है,
इसलिये कुछ ना कुछ छूटना तो लाज़मी है...!!!
जी लो जी भर कर
क्योंकि एक दिन
ये ज़िन्दगी छूटना भी
लाज़मी है....
अगर मेरी कविता आपके दिल को छू जाये तो comment और share जरूर करें।
नोट :- अगर आपको यह कुछ न कुछ छूटना तो लाज़मी है। something is bound to be missedपसंद आयी है तो इसे शेयर करना ना भूलें और हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Whatsup group में join हो और हमारे Facebook page को like जरूर करें।आप हमसे आपके श्रेष्ठ विचारों से अवगत कराने हेतु हमारे facebook समूह में जुड़ें :- join face book group Free Email Subscribe के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। अब आप इस blue लाइन में क्लिक कर instagram में भी follow कर सकते हैं ।
लेख पढ़ने के बाद अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करायें। नीचे कमेंट जरूर कीजिये, आपका विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
0 टिप्पणियाँ