प्रेम की कोई एक परिभाषा नहीं होती है, हर एक व्यक्ति के सोच, विचार और स्वभाव के अनुसार प्रेम के अनेकों अर्थ होते हैं। प्रेम एक भाव है जो कल भी था आज भी है और हमेशा रहेगा क्योंकि प्रेम से ही समस्त दुनिया सुगंधित है। इसी प्रेम को जानने और समझने के लिए हम कुछ प्रेम भरी Love Quotes in Hindi और Quotes on Love in Hindi लायें है।
प्रेम शब्द नहीं, एक भाव की शक्ति है, एक एहसास है जो दो व्यक्ति के बीच,दो जीवन के बीच,दो आत्माओं के मध्य घटित होता है। किसी भी युग में प्रेम हो जाना या प्रेम करना बहुत बड़ी बात नहीं है किंतु अपने प्रेम का इज़हार करना अपने प्रेम के बारे में जताना, उसे बताना बहुत बड़ी बात है, तो आप भी हमारे Heart Touching Love Quotes in Hindi के माध्यम से अपने साथी या पार्टनर को अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं। Love Quotes in Hindi के द्वारा आप उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं वो आपके लिए कितने महत्व रखते हैं।
प्रेम अपने आप में ही आसीम है इसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। प्रेम एक भाव की शक्ति है, भक्ति है, और एक सकारत्मक उर्जा है। जो प्रेम में है या किसी के साथ प्रेम में होता है,तो निश्चित ही , वह कुछ भी कर सकता है, क्योंकि प्रेम में वह उर्जा होती है जो किसी भी जीव को सक्रिय और सजग बना देती है। यह प्रेम की ऊर्जा हमें सतत नवीन करने हेतु अग्रसर करते चली जाती है।
ध्यान रहे प्रेम से कोई भी जंग जीता जा सकता है, प्रेम से बड़ा कुछ भी नहीं होता है, क्योंकि प्रेम स्वयं ईश्वर है। प्रेम ही एक ऐसा द्वार है जिससे आनंद की अनुभूति होती है और व्यक्ति प्रेम की ओर आकर्षित होता चला जाता है।
तो आइए भाव की शक्ति के इस विशेष पेज में प्रेम की अभिव्यक्ति हेतु शब्दों की अत्यंत की उत्तम सजावट, जो आपके प्रेमी को शब्दों के रूप में शक्ति से,आपके प्रति लगाव प्रदान कर दे। अब पढ़ते हैं वह शब्दों की लहर जो आप सभी प्रेमी को,आनन्द से भरने वाली है।
प्रेम का आलिंगन
एक आलिंगन प्रेम का
एक आलिंगन प्रीत का
एक आलिंगन हार का
एक आलिंगन जीत का ।
एक आलिंगन उम्मीद का
एक आलिंगन विश्वास का
एक आलिंगन वादों का
एक आलिंगन इरादों का
एक आलिंगन विवाद का
एक आलिंगन मनुहार का
एक आलिंगन सफर का
एक आलिंगन बसर का
एक आलिंगन मर्यादा का
एक आलिंगन सम्मान का
एक आलिंगन आदर का
एक आलिंगन संस्कार का
एक आलिंगन चाहतों का
एक आलिंगन राहतों का
एक आलिंगन तमन्नाओं का
एक आलिंगन जज्बातों का
एक आलिंगन खुशी का
एक आलिंगन गम का
एक आलिंगन ख्वाब का
एक आलिंगन नज़र का
एक आलिंगन खुमार का
एक आलिंगन बहार का
एक आलिंगन फासले कम होने का
एक आलिंगन मैं-तू से हम होने का
एक आलिंगन अश्कों का
एक आलिंगन मुस्कान का
एक आलिंगन अतीत का
एक आलिंगन वर्तमान का
एक आलिंगन भक्ति का
एक आलिंगन प्रकृति का
एक आलिंगन जज्बे का
एक आलिंगन हौसले का
एक आलिंगन मायूसी का
एक आलिंगन जिन्दगी का
हर आलिंगन का लुत्फ उठाईए
जिंदगी को फिर से गले लगाईए
ध्यान से सुनिए इस आलिंगन को
महसूस कीजिए इसे फिर करिए
क्योंकि हर आलिंगन आपके कानों में
हौले-हौले कुछ कहता है................।
पर इस खास बात को ना भूलिएगा
बस एक आलिंगन कसकर खुद का......।
लेखिका सीमा पांडे
क्लिक here :- सम्पूर्ण उत्साह जीवन में आ जाएगा यदि पढ़ लिया लेख,समस्त अशांति,शांति में परिवर्तित हो जाएगी, अब छोड़िए निराशा को, और साथ चलिए आशा के बस ध्यान रखिए - जीवन को जगमगाना है। परन्तु कैसे जानने हेतु क्लिक here
कविता क्रमांक 2[प्रेम आलिंगन]
पल - पल क्षण - क्षण घबराता है हर आहट पर डर जाता है जाने क्यों गुमसुम होकर बैठा रहता है मेरा मन है प्रेयसी मैं तो बस माॅंगू एक तेरा ही आलिंगन
प्रलय मेघ घिर आये कैसे कोई अनहोनी हो जैसे तुम बिन रात नहीं बीते है दिन गुजरे है जैसे तैसे इक दो जन्मों की बात नहीं लेने संग हमको सात वचन है प्रेयसी मैं तो बस माॅंगू एक तेरा ही आलिंगन
मैं तो वन वन भटका मृग हूॅं तूम मेरी कस्तूरी हो अब न देर करो आने में चाहे जो मजबूरी हो प्रेम-पाश में आओ बॅंधने छोड़ के दुनिया के बन्धन है प्रेयसी मैं तो बस माॅंगू एक तेरा ही आलिंगन
मीरा पागल, राधा पागल पागल रास रचैया है गोपी पागल, ग्वाला पागल पागल गईया - गईया है पागल है हर प्रेम पुजारी प्रेम कहें या पागलपन है प्रेयसी मैं तो बस माॅंगू एक तेरा ही आलिंगन
है प्रतिक्षारत हृदय क्यों युग - युगों से आस में है सुना शक्ति बहुत होती है दृढ़ विश्वास में सब प्रतीक्षा कर रहे हैं द्वार, देहरी और भवन है प्रेयसी मैं तो बस माॅंगू एक तेरा ही आलिंगन....
Click here :- आइये जानते हैं भाव की शक्ति का अद्भुत गीत जो आपके अंदर भाव की प्रेरणा को बढ़ाएगा
लेखक पवन दीक्षित
अपनी कलम
नोट :- अगर आपको यह लेख पसंद आयी है तो इसे शेयर करना ना भूलें और मुझसे जुड़ने के लिए आप मेरे Whatsup group में join हो और मेंरे Facebook page को like जरूर करें।आप हमसे Free Email Subscribe के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। अब आप instagram में भी follow कर सकते हैं ।
काव्य पढ़ने के बाद अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करायें। नीचे कमेंट जरूर कीजिये, आपका विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
4 टिप्पणियाँ
Aapki kavita bhut hi achi ha ji .
जवाब देंहटाएंमुझे बहुत ख़ुशी हुई। जी धन्यवाद आगे भी हमे इसी प्रकार पढ़ते रहिये
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंबहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं