किरण शर्मा जी, महाराष्ट्र से हैं जिनकी काव्यात्मक योग्यता का आइये हम रसास्वादन करें।
उठो भाइयों उठो,
हम बहनों की ये पुकार हैं--
हमारे स्वाभिमान के खातिर ये
हमारी ललकार हैं
उठो भाइयों उठो
हमारी ललकार हैं
उठो भाइयों उठो
हर राखी के रिश्ते को तुम अपना फर्ज निभाओ,अपनी बहनों के संग संग,
हम बहनों की तुम लाज बचाओ।घर-घर में हम हैं सिमटे,बँधे रस्म रिवाजों से,आकर इन जंजीरों से तुम हमें मुक्त कर जाओउठो भाइयों उठो।
नारी बहना नारी माता नारी से घर द्वार हैं,
नारी के बिना सारा जग एक खाली संसार हैं,
फिर क्यों नारी का शोषण नारी की अस्तित्व
को लुटता सारा बाजार हैं।
उठो भाइयों उठो---
नारी के बिना सारा जग एक खाली संसार हैं,
फिर क्यों नारी का शोषण नारी की अस्तित्व
को लुटता सारा बाजार हैं।
उठो भाइयों उठो---
औरत सीता, औरत दुर्गा है,
ममता की मूरत,
इंसान के भेष में भेड़ियों को कहाँ
दिखती हैं हम बहनों की सूरत--
बन जाना है,राख एक दिन
इंसान ना समझ पाता हैं।
सब छोड़ इस दुनियां में
कर्म साथ ले जाना हैं।
उठो भाइयों उठो--
ममता की मूरत,
इंसान के भेष में भेड़ियों को कहाँ
दिखती हैं हम बहनों की सूरत--
बन जाना है,राख एक दिन
इंसान ना समझ पाता हैं।
सब छोड़ इस दुनियां में
कर्म साथ ले जाना हैं।
उठो भाइयों उठो--
नोट :- अगर आपको यह कविता पसंद आयी है तो इसे शेयर करना ना भूलें और मुझसे जुड़ने के लिए आप मेरे Whatsup group में join हो और मेंरे Facebook page को like जरूर करें।आप हमसे Free Email Subscribe के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। अब आप instagram में भी follow कर सकते हैं ।
कविता पढ़ने के बाद अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करायें। नीचे कमेंट जरूर कीजिये, आपका विचार मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
0 टिप्पणियाँ